Shubman Gill ने अपनी क़मीज़ का नंबर क्यों ढँक लिया?




शुभमन गिल ने अपने अपनी क़मीज़ का नंबर क्यों ढँक लिया? बड़ी ही विचित्र बात है, अपने पूरे करियर में गिल 77 नंबर की शर्ट पहन कर खेले हैं। पर दिलीप ट्रॉफी में गिल ने मैदान पर अपनी शर्ट का नंबर ढँक लिया। देखिए तो ज़रा। गिल टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार हैं। दिलीप ट्रॉफी में इंडिया A की कप्तानी कर रहे हैं। पर अपनी क़मीज़ का नंबर ढँका हुआ है। माना ये जा रहा है कि गिल को अपनी क़मीज़ नहीं मिली इसलिए वो माँगी हुई शर्ट का नंबर ढँके हुए हैं। पर भाई, वाइट शर्ट कहाँ गई। या रेड-बॉल क्रिकेट इतनी हो रही है कि वाइट शर्ट लाना ही भूल गए। इसको लापरवाही माने या समय का समीकरण, पर गिल को ऐसी ग़लतियों पर ध्यान देना चाहिए। कभी आपने देखा है कि रोहित शर्मा ने 45 नंबर की शर्ट ना पहनी हो और विराट कोहली ने 18 नंबर की शर्ट ना पहनी हो। अमूमन खिलाड़ी अपनी शर्ट्स का पुलिंदा लेकर खेलने निकलते हैं। एक पाँच दिन के मैच में तो 5-7 क़मीज़ें गंदी या पसीने की वजह से बदलनी पड़ती हैं। ऐसे में गिल की शर्ट्स का पुलिंदा कहाँ गया?